
पूज्य स्वामी शंकर तिलक सरस्वती ने किया सनातन धर्म में 50 साल पूरे
पूज्य स्वामी शंकर तिलक सरस्वती ने किया सनातन धर्म में 50 साल पूरे
वैदिक फाउंडेशन ऑफ़ हिमालय योगलाया आश्रम के संस्थापक पूज्य स्वामी शंकर तिलक तिलक ने किया सनातन धर्म में अपने 50 साल पूरे स्पेन से आए महाराज श्री ने 50 साल पहले अपना अज्जू पवित्र संस्कार कराया था तब से वह निरंतर देश और विदेश में हिंदू धर्म को फैलाने में लगे हैं महाराज श्री ने अभी तक अपने जीवन काल में 15000 से ज्यादा देसी विदेशी लोगों का सनातन धर्म में उनका उपनयन संस्कार किया है स्पेन में जन्म होने के बाद भी उन्होंने अपना पूरा जीवन सनातन धर्म और भारतीय संस्कृति को आगे बढ़ाने के कार्य लगाया है सन 1976 में पहली बार भारत आकर वह भारत के ही वास हो गए और सनातन को ही अपना परम धर्म मानकर सनातन की सेवा में लग रहे आज उनके सनातन धर्म में 50 साल होने के पर्व पर उनके अनेक अनुयाई जो कि देश और विदेश से शामिल हुए
गुरु स्वतंत्रता चेतना स्पेन से उत्तराधिकारी जनरल सेक्रेटरी वैदिक फाउंडेशन हिमालय ने आए हुए सभी अनुयाई और पूज्य संत गानों का स्वागत किया इसी सूची में उनके अन्य अनुयाई स्वामी एडवायानंद सरस्वती स्पेन गुरु सस्ती चैतन्य माता जी जापान आरती चैतन्य फ्रांस दर्शनी दुर्गा चैतन्य जर्मनी भैरवी महाकाली उपाशिका इटली डुमराया उपस्की नीदरलैंड्स आदि मौजूद रहे
महेंद्र विशेश्वर आनंद ने महाराज जी को 50 साल पूरे होने पर हार्दिक बधाई दी एवं महाराज जी द्वारा निरंतर 50 सालों से सनातन की सेवा करने पर उनका साधुवाद दिया उन्होंने कहा स्वामी शंकर तिलक सनातन धर्म के सच्चे प्रहरी हैं जिन्होंने देश-विदेश में सनातन धर्म को फैलाने के लिए कठिन परिश्रम कर है इस मौके पर स्वामी दुर्गा दास जी महाराज महामंडलेश्वर अर्जुन दास महाराज महामंडलेश्वर दयाराम महामंडलेश्वर ईश्वरी दास जी महाराज स्वामी कामेश्वर पुरी महंत योगी आशुतोष जी महाराज योगी गोविंद दास जी आदि मौजूद रहे